बड़ी ख़बर

आरोग्यम मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल दुर्ग में हो रहा महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़! कैसे?

महिलाओं की निजता का हनन औऱ हॉस्पिटल की अव्यवस्था को स्वीकारा स्वयं डॉक्टर नवीन राम दारुका ने 

राकेश तम्बोली प्रधान संपादक की रिपोर्ट :-

cg

दुर्ग ( दबंग प्रहरी समाचार )  आरोग्यम सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कुछ समय से बहुत ही चर्चित रहा है ऐसा क्यों यह सब जानते हैं लेकिन इसके पीछे की सच्चाई यह कोई नहीं जानता इस अस्पताल की पीछे की सच्चाई को बताया है यहां के एक मुख्य संचालक डॉक्टर श्री नवीन राम दारूका ने,जी हां यानी हकीकत की जानकारी इन्होंने खुद ही दी है अब देखना यह है कि

  • महिलाओं की निजता का हनन मामले में हमारे दुर्ग की माननीय कलेक्टर महोदया सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी क्या कार्रवाई करती है? यह हॉस्पिटल चलता रहेगा या फिर लगेगा ताला?
  • जिस तरह का बयान डॉक्टर दातुका ने दिया है संभव है की महिलाओं मरीजों के गलत तस्वीरें (भी आसानी से इस हॉस्पिटल से बाहर चली जाती होगी.
  • क्या माननीय कलेक्टर महोदया इस अस्पताल को बंद करवा देगी जहां इस तरह के मामले एक दिन दो दिन नहीं बल्कि कई महीनो से लगातार होते आए हैं.

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिए हमारे यूट्यूब चैनल दबंग प्रहरी को तो जल्दी कीजिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब और शेयर