बड़ी ख़बर

जीतू पटवारी के उपर 5 दिन में तीसरी बार दर्ज हुई FIR

भोपाल (दबंग प्रहरी समाचार )। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पीसीसी चीफ पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। भिंड जिले के उमरी थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की शिकायत FIR दर्ज की गई है। देवाशीष जरारिया पर जीतू पटवारी ने बीजेपी से साठगांठ का आरोप लगाया था। 5 दिनों में जीतू पटवारी के खिलाफ यह तीसरी एफआईआर है।

cg

दरअसल देवाशीष जरारिया कांग्रेस छोड़कर बसपा में गए हैं। जिसके बाद जीतू पटवारी ने उन पर भाजपा के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया था। इसी से खफा होकर प्रत्याशी ने उनके खिलाफ शिकायत की है। इससे पहले जीतू पटवारी पर जोबट और ग्वालियर के डबरा में फिर हो चुकी है।