बड़ी ख़बर

अंतरराज्यीय चोर गिरोह से 35 बाइक बरामद

साप्ताहिक बाजार और सूने मकानों को बनाते थे निशाना

cg

कोंडागांव(दबंग प्रहरी समाचार )। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में कोण्डागांव पुलिस को सफलता मिली है. इन आरोपियों से करीब 20 लाख के 35 बाइक बरामद किया गया है. ये शातिर चोर साप्ताहिक बाजार एवं सूने मकानों को निशाना बनाते थे।

पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने जिला कोण्डागांव अन्तर्गत होने वाले चोरी को रोकने एवं पूर्व में हुए चोरी के आरोपियों को पकड़ने निर्देशित किया था, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना विश्रामपुरी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की।

जिला कोण्डागांव में हुए चोरी के आरोपियों को पकड़ने लगातार कोण्डागांव पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा था, मुखबीर ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के सदस्य छत्तीगढ़ से मोटर सायकल चोरी करके उड़ीसा में बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर तुलसी राम साहू पिता लक्ष्मीनाथ साहू उम्र 55 वर्ष जाति तेली साकिन कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं सुखनाथ मरकाम पिता जयराम मरकाम उम्र 32 वर्ष साकिन कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा को एसडीओपी केशकाल भुपतसिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना विश्रामपुरी एवं सायबर सेल कोण्डागांव की टीम ने उड़ीसा के कुदंई में 03 दिनों तक कैम्प कर कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा।