बड़ी ख़बर

22 लाख का पेट्रोल महिला ने भरवाया मुफ्त में

अमेरिका की रहने वाली 45 वर्षीय डॉन थॉम्पसन रोजाना नेब्रास्का के एक ही पंप से पेट्रोल भरवाती थीं. इसके लिए वे रिवार्ड कार्ड का उपयोग करती थीं. उसके प्‍वाइंट्स से भुगतान करती थीं. उन्‍हें एक भी पैसा नहीं देना होता था. लेकिन एक गड़बड़ी की वजह से वे मालामाल हो गईं. दरअसल, 2022 में पेट्रोल पंप ने अपना सॉफ्टवेयर अपडेट किया. इसके बाद उसमें खराबी आ गई.

कस्‍टमर को मौका मिल गया
इससे लॉयल्टी कार्ड वाले कस्‍टमर को मौका मिल गया. क्‍योंकि अगर आप इस सॉफ्टवेयर के जर‍िये 2 बार कार्ड को स्‍वाइप करते थे, तो यह पेट्रोल पंप को डेमो मोड में डाल देता था. इसका मतलब क‍ि सबकुछ डेमो के जर‍िये हो रहा था, यानी इसका कोई भुगतान नहीं करना होता. इस मह‍िला ने जब पहली बार ऐसा देखा तो बार-बार इसी तरीके से भुगतान करती रही. नतीजा, एक रुपये भी उसका नहीं कटा. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि इस तरीके से मह‍िला ने एक साल में 510 बार पेट्रोल भरवाया. कभी-कभी तो वह दिन में कई बार पेट्रोल लेने आ जाती थी.

cg

तो गड़बड़ी का संदेह हुआ
एक साल बाद जब पेट्रोल पंप ने मिलान कराया तो गड़बड़ी का संदेह हुआ. फ‍िर छानबीन की गई, तो पता चला क‍ि मह‍िला ने 27,000 डॉलर यानी लगभग 22 लाख का पेट्रोल मुफ्त में भरवा ल‍िया है. इसके बाद पेट्रोल पंप के माल‍िकों ने पुल‍िस से संपर्क किया. सीसीटीवी में थॉम्पसन को कई मौकों पर स्टेशन पर ईंधन भरते दिखाया गया है. पुल‍िस ने बताया क‍ि मह‍िला ने 13 नवंबर, 2022 और 1 जून, 2023 के बीच रिवॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल 510 बार किया. पुलिस को कार्ड का उपयोग करने वाली एक अन्य महिला का भी पता चला. सख्‍ती हुई तो मह‍िला ने कहा, उसे पता नहीं था. वह पूरे पैसे का भुगतान करना चाहेगी. मामला फ‍िलहाल कोर्ट में चल रहा है.