बड़ी ख़बर

एबीपीएसएस की बैठक राजेंद्र पार्क दुर्ग मे संपन्न

अर्जुन सिंह राजपूत बने ABPSS जिला दुर्ग के सलाहकार

 

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)।  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग की बैठक समिति के प्रदेश सचिव राकेश तंबोली की अध्यक्षता में 10 मार्च रविवार को राजेंद्र पार्क में रखी गई थी ।इस बैठक में समिति द्वारा किए गए पिछले एक वर्ष में संपन्न सभी आयोजनों का जिक्र करते हुए उनके क्रियाकलापों का आकलन किया गया।

cg

एबीपीएसएस जिला दुर्ग के द्वारा भविष्य में होने वाले सभी आगामी कार्यक्रमों को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए रूपरेखा बनाई गई ,साथ ही यह भी तय हुआ कि प्रतिमाह के प्रथम रविवार को निश्चित बैठक होनी चाहिए ताकि सभी प्रकार के समस्याओं का आदान-प्रदान किया जा सके । इस कार्यक्रम में सभी पुराने पदाधिकारी को फिर से बहाल  किया गया।

 इस बैठक में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश सचिव राकेश तंबोली के साथ दुर्ग जिला संयोजक गोपाल निर्मलकर, अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजीता तंबोली उपाध्यक्ष रोहिताश सिंह भुवाल, प्रमुख सलाहकार अर्जुन सिंह राजपूत , हर्ष कुमार राय, मोहनलाल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, विजय देवांगन,चित्रण कुमार सुकांत कुमार खाड़ा,भरत चंद्राकर उपस्थित थे । राकेश जसपाल , गोवर्धन ताम्रकार, लोकेश्वर ठाकुर ,निलेश साहूने किसी कारणवश उपस्थित न होने की बात बताते हुए मीटिंग में लिए गए हर निर्णय को स्वीकार करने की बात कही।