मेरठ (दबंग प्रहरी समाचार )। जिस दिन गांव में बारात आनी थी और निकाह होना था; ठीक उसी दिन दुल्हन अपने घर से लापता हो गई. मामला इंचौली क्षेत्र के एक गांव है. परिवार का कहना है कि देर रात तक दुल्हन घर पर थी, लेकिन वह सुबह- सुबह घर पर दिखाई नहीं दी. पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, लगा कि छत पर होगी या फिर आसपड़ोस में होगी. लेकिन जब वह कहीं दिखाई नहीं दी तो माथा ठनक गया. परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी.


परिवार ने बताया कि बारात आने वाली थी और निकाह की पूरी तैयारी हो चुकी थी. हलवाई मिठाई बना रहे थे और किसी को कोई भनक तक नहीं हुई कि दुल्हन कहीं गायब हो सकती है. परिवार ने जब दुल्हन की तलाश शुरू की और यह खबर गांव में फैली तो फिर पता चला कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी गायब है. इसके बाद दुल्हन के परिजन उस युवक के घर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. दुल्हन के परिवार को आशंका थी कि लड़की को युवक ने अपने घर में ही या अपने किसी रिश्तेदार के घर पर छिपाकर रखा है.
पहले गांव और फिर थाने पहुंचे परिवार वाले, कहा- बेटी की बरामदगी तुरंत करो
गांव वालों ने दोनों परिवारों को मिल बैठकर बात करने को कहा. दिन भर दोनों पक्षों की बातचीत होती रही. फिर दुल्हन के परिवार ने इंचौली थाने पहुंच कर हंगामा किया. उनका कहना था कि उन्हें उनकी बेटी चाहिए. वे उसकी तुरंत बरामदगी चाहते हैं. परिवार का कहना है कि लड़के के घर वालों को सब मालूम होगा, इसलिए उनसे पूछताछ की जाए. वहीं लड़के के रिश्तेदारों को भी थाना बुलाकर पूछा जाए ताकि उनकी बेटी की जानकारी मिल सके.