बड़ी ख़बर

नशे के लिए मंदिर में चोरी करने वाले दो नशेड़ी गिरफ्तार

सूरजपुर (दबंग प्रहरी समाचार । सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के जरही स्थित शिव मंदिर में 19 फरवरी की रात 3 दानपेटी की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक नशे के आदि हैं। नशे की जरूरत पूरा करने के लिए पैसे नहीं होने पर मंदिर में चोरी की थी। जानकारी के मुताबिक, शिवमंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे तीन दान पेटी और अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। 20 फरवरी को आचार्य देवकी नंदन पाण्डेय ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में दानपेटी और सामान मंदिर के पीछे तालाब के पास फेंका मिला था।
इससे पहले 14 फरवरी की दोपहर 12 से 2 बजे के बीच सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर शक्तिनगर मंदिर में पुजारी नहीं होने पर मौका देख चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर दान पेटी की चोरी कर ली थी। लगातार घटनाओं को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई थी। अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी भटगांव पुलिस ने संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की। पूछताछ में संदेही राजकुमार पासवान (20) निवासी कोरंधा भटगांव और छोटू केंवट (20) निवासी जरही ने मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशा की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होने पर मंदिर से चोरी की। आरोपियों के पास से चोरी किए गए 2910 रुपए बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता से इंकार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।