40से ज्यादा लोगो ने किया पहली बार जीवन में रक्तदान
दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)।सेठ आर. सी. एस. कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय के हाल में छात्रों व शिक्षकों में रक्तदान हेतु उत्साह देखा गया लगभग 40 से अधिक लोगों ने पहली बार रक्तदान किया।जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण तिवारी व सदस्य अनिल सुराना ने रक्तदान कर उपस्थित रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत सिंह भाटिया,राज आढ़तिया,जितेंद्र हासवानी,,राजेश पारख पूरा समय उपस्थित रहे व रक्तदान हेतु तकनिकी सहयोग किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद रूंगटा ने सभी रक्तदानियों की तारीफ की व कहा रक्तदान को अपनी आदत में शामिल करें एवं सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया।महाविद्यालय की ओर से प्रमोद यादव ,भावना वर्मा ,निधि मिश्रा ,राकेश दिवाकर ,संजय लाल ,योगेश देशमुख ,शालिनी शर्मा,,भावना दुबे ,निधि मिश्रा,राकेश दिवाकर ,संजय लाल , योगेश देशमुख ,शालिनी शर्मा ,चंद्र शेखर देवांगन,खिलेश्वर बघेल ,चित्रलेखा भाटिया ,सचिन दुबे ,रवि तेजवानी,रूपल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
सुराना कॉलेज की प्राध्यापक पवनदीप कौर ने शिविर में अपने नेत्रदान की घोषणा की।नवदृष्टि फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर प्रभारी फरहा परवीन सिद्दीकी को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री प्रवीण चन्द्र तिवारी,अनिल सुराना , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा, सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अखिलेश अग्रवाल, नेशनल स्कूल के प्राचार्य श्रीमती मधु गोस्वामी, एनएसएस अधिकारी श्रीमती निधि मिश्रा व डॉ. उमेश वैद्य, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नीलेश तिवारी, रेड कास सोसायटी के प्रभारी फरहा परवीन सिद्दीकी उपस्थित रहे व रक्तदान शिविर में सहयोग किया।

