बड़ी ख़बर

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर के बाहर लटकाया ‘मामा का घर’ नाम का घर का बोर्ड

मामा का घर’ बटोर रहा है सुर्खियां

भोपाल (दबंग प्रहरी समाचार)। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद  मोहन यादव को दे दिया गया है वही मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है उनकी चर्चा काफी हो रही है इन्होंने भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री हाउस को छोड़कर अब भोपाल के B-8 74 बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. इन्होंने अपने घर के बाहर मामा का घर का बोर्ड लटकता हुआ है. इसी के चलते शिवराज सिंह चौहान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में चल रहे हैं.

cg

शिवराज ने कही ये बात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है  जहां उन्होंने अपने नए बंगले का तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, और उन्होंने लिखा है कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है।

पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।