बड़ी ख़बर

आयरन लेडी गुरमित धनई हुई घायल

चैन स्केचर को पकड़ने की कोशिश में हुआ हादसा

 दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )।  नेहरू नगर से लगी स्टील कॉलोनी में सोमवार स्कूटी से जारी एक युवती की गले से चेन खींच भाग रहे बाइक सवार को कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई ने धक्का देकर गिराने का प्रयास किया और इस दौरान बाइक को ठोकर से हेलमेट पहन रखे युवक भी  अनियंत्रित होकर बाइक समेत कुछ आगे जाकर गिर पड़ा। उसके गिरते ही चैन भी सड़क पर गिर गई युवती ने अपने चैन उठाई और स्कूटी लेकर  वहां से चली गई।

cg

ना लेना ना देना फिर भी फ्रेक्चर करवा बैठी पैर

गुरमीत धनई के गिरने से उनके पैर में गंभीर चोट आई नतीजा बाइक उठा भाग रहे स्क्रेचर को नहीं पकड़ पाई इस घटना का सुखद यह रहा की युवती को अपने सोने की चेन वापस मिल गई पर उसने तो पुलिस को कंप्लेंट किया ना ही आयरन लेडी गुरमीत धनई को देखने के लिए भी नही रुकी ।आरोपी बाइक सवार वारदात करने मेंअसफल होकर गिर पड़ा पर उसकी चोट ज्यादा न होने से वह भी आसानी से निकल भागा । दुखद पहलू या रहा की युवती को वारदात से बचानेऔर आरोपी बाइक सवार के सामने कूद कर उसे रोकने का प्रयास करने वाली गुरमीत धनई का एक पैर फैक्चर हो गया है आयरन लेडी गुरमीत धनई ने इस घटना के बारे में जानकारी दी कि सोमवार सुबह 9:30 बजे वह अपने घर से कचरा सामने पड़े कूड़ेदान में फेंकने के लिए जैसी गेट से बाहर आई कुछ दूरी पर चैन स्केचिंग की वारदात उन्होंने देखी और सामने आए चैन स्कैनर को बाइक के सामने दौड़ कर उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया बाइक कर उन्हें ठोकर मार कर आगे गिर पड़ा इस बीच युवती स्कूटी खड़ी कर बाइक सवार के हाथ से गिरीअपनी चैन को सड़क से उठाया स्कूटी स्टार्ट कर निकल गई ।श्रीमती धनई ने बताया कि युवती को वह देखने से पहचान लेगी पर बाइक सवार हेलमेट पहन रखा था इसलिए उसका चेहरा और बाइक नंबर गिरने की वजह से वह नहीं देख सकी भागते समय बाइक सवार को कुछ राहगीर वहां जो पहुंचे थे उन्होंने गुरमीत धनी को गिरते देख उनकी मदद से अस्पताल लाया गया उनके पैर में फैक्चर होने से प्लास्टर चढ़ाया गया है ।घटना के संबंध में है कि जिस व्यक्ति को वारदात से बचने के लिए आयरन लेडी ने अपना जान जोखिम में डाला आरोपी को रोकने का प्रयास किया वह युवती चैन मिलने के बाद इंसानियत के नाते रूककर घायल गुरमीत धनई की कोई सहायता तक नहीं की अगर ऐसी थोड़ी सी भी तत्परता और समाजिक्कता दिखती तो निश्चित तौर पर चैन स्कैनर भी पकड़ा जाता।