दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अन्तर्गत रिसाली मंडल के रूआबांधा एवं रिसाली मार्केट में गोवर्धन पूजा में शामिल हुआ और श्री गोवर्धन जी का पूजन कर प्रकृति, समस्त जीव जीवों के संरक्षण और दुर्ग ग्रामीण वासियों की सुख-समृद्धि, संपन्नता की कामना की। भगवान श्री कृष्ण जी से प्रार्थना है कि हम सभी पर अपनी कृपा बनाए। रखें।

