गुरुवार बना शुभवार अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का स्वर्णिम इतिहास,एक ही दिन में प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ
*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न

*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक कमलेश स्वर्णकार और प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू
*कार्यक्रम प्रदेश सचिव सहित चार जिला अध्यक्ष और दुर्ग जिले की कार्यकारिणी ने ली शपथ
दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )। दुर्ग जिले में गुरुवार का दिन एक स्वर्णिम इतिहास के रूप में दर्ज हो गया है क्योंकि यहां पहली बार किसी पत्रकार संगठन के द्वारा वृहद रूप से शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था। इसमें पहला कदम अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यानी एबीपीएसएस के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम मिस्टर इडली के खूबसूरत हाल में रखा गया था। इस कार्यक्रम को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश संयोजक कमलेश स्वर्णकार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू और कोरबा से जिला उपाध्यक्ष खुशी श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ के मशहूर सँगीतज्ञ डॉ के के पाटिल ने शामिल होकर शाम और रंगीन बना दिया।

प्रथम पूज्य श्री गणेश की आराधना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम में सबसे पहले प्रदेश संयोजक कमलेश स्वर्णकार में गणपति जी का गीत हे गज बदन गजानन प्रभु जी आई रिद्धि सिद्धि के दाता गजानन आइये गाकर प्रथम पूज्य गणेश भगवान को प्रसन्न कर कार्यक्रम की शुरुवात की ।इसके बाद शुरु हुआ बेहतरीन गीतों का सिलसिला।इस कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक साहू नवनियुक्त प्रदेश सचिव राकेश तंबोली के साथ आए हुए अतिथियों जिसमें समाजसेवी कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई ,जे डी साहू, सुखबीर सिंह ब्रोका,पूनम सुरेखा गोपाल,मोरक्को,सन्दीप देशपान्डे, दामन कसार ने बेहतरीन एक से बढ़कर एक गीतों- दिल है के मानता नहीं, देखते ही तुझको प्यार हुआ जिंदगी में पहली बार हुआ, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए, सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं, दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए, आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा, पंखिड़ा तू उड़ के जाना पावागढ़ में, तू ही मेरी शब है सुबह है तू है दिल है मेरा, ना जा कहीं अब ना जा दिल के सिवा, यह रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखें, तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे मरने वाला कोई है जिंदगी चाहता हो जैसे, परदेसिया यह सच है पिया सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया ,इस तरह के कई और मशहूर दिल छूने वाले गीतों से सामारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का दिल मोह लिया।
समारोह में उपस्थित अतिथि-
दुर्ग में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने बालोद से जिला अध्यक्ष कृष्ण गंजीर के साथ अमित मंडावी, दीपक देवदास, शीतल सोरी, रायपुर जिला अध्यक्ष प्रेम सोनी के साथ श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती मौसमी विश्वास, प्रमोद सोनी खैरागढ़ से अरुण भारद्वाज अपने धर्म पत्नी के साथ शपथ लेने पहुंचे थे।वहीं दुर्ग से भाजपा नेत्री श्रीमती अल्का बाघमार,मशहूर छत्तीसगढ संगीतज्ञ के के पाटिल,के पी न्यूज़ से शशि तिवारी, स्वराज न्यूज से आशीष तिवारी मौजूद थे। कार्यक्रम में आए इन पत्रकार भाइयों का सम्मान इस दौरान किया ।
दुर्ग जिले के कार्यकरिणी हुई घोषित
दुर्ग जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता के द्वारा प्रदेश सचिव राकेश तंबोली की अनुशंसा से दुर्ग जिले के कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें उनके अलावा जिला उपाध्यक्ष रोहिताश सिंह भुवाल, जिला संयोजक गोपाल निर्मलकर,महासचिव श्रीमति रंजीता तम्बोली, कोषाध्यक्ष हर्ष कुमार राय सचिव लोकेश कुमार साहू एनु कुमार देवांगन सूरज सिंह सहसचिव लोकेश्वर सिंह ठाकुर, विजय देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति ममता गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता ,चत्रेण साहू मौजूद थे,यही नही इस समिति के सदस्यों के साथ उनके परिवार के लोग ख्याति तम्बोली ,अजय तम्बोली,विशेष तम्बोली,श्रीमति ममता गुप्ता,अनुष्का गुप्ता ,हर्ष गुप्ता,दामिनी भुवाल,रवि माखिजा,अतुल सहित कई सम्माननिय व्यक्ति शामिल थे।