शपथ ग्रहण के साथ होगा पत्रकारों का सम्मान

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यानी एबीपीएसएस द्वारा दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन रायपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एबीपीएसएस समिति के कार्य को और तीव्र गति से चलाने के लिए देते हुए संगठन के विस्तार किया जाना तय किया गया, इसके लिये प्रदेश संगठन और जिला संगठन में फिर बदल किया गया। जिसके तहत दुर्ग के जिला अध्यक्ष राकेश तंबोली को छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव और उनकी जगह पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बालोद कृष्णा गंजीर, खैरागढ़ जिला अध्यक्ष अरुण भारद्वाज, रायपुर जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार सोनी का मनोनयन किया गया है जिनका शपथ ग्रहण समारोह कल दुर्ग में मिस्टर इडली गुरुद्वारा के सामने एक समारोह के रूप में किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के अध्यक्ष गोविंद शर्मा जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महफूज खान, मुंबई (महाराष्ट्र) से,राकेश प्रताप सिंह परिहार बिलासपुर छत्तीसगढ़ से दीपक साहू और प्रदेश संयोजक कमलेश स्वर्णकार को भी आमंत्रित किया गया है।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के योजना अनुसार जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश सचिव राकेश तंबोली में कहा कि जब उन्हें नए पद किया गया है इसलिए वे चाहते हैं कि अपने आसपास के क्षेत्र के संबंध नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को जिसमें रायपुर ,बालोद, खैरागढ़ और दुर्ग के साथियों को लेकर एक शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि फिर एक नए रूप से हमारे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति यानी एबीपीएसएस नई पहचान पत्रकारता जगत में बना सके। इसके तहत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जल्द ही यानी 5 अक्टूबर को मिस्टर इडली में रखा गया है और जो इस समिति से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हैं उन्हें भी इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश सचिव के नगर आगमन पर हुई स्वागत की बौछार,हुई दुर्ग जिले कार्यकारिणी घोषित
प्रदेश सम्मेलन से आने के पश्चात छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव राकेश तंबोली और दुर्ग जिला के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता का दुर्ग अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने जोशीले वातावरण में उनका सम्मान किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सचिव राकेश तंबोली के अनुमोदन से अपने दुर्ग जिला की भी कार्यकारिणी घोषित कर दी जिसमें जिला संयोजक के रूप में गोपाल निर्मलकर, जिला उपाध्यक्ष रोहिताश सिंह भूवाल ,महासचिव श्रीमती रंजीता तंबोली कोषाध्यक्ष हर्ष कुमार राय सचिव येनू कुमार देवांगन, लुकेश कुमार साहू, सूरज सिंन्हा और सह सचिव के रूप में लोकेश्वर सिंह ठाकुर, विजय देवांगन मीडिया प्रभारी विनोद कुमार पांडे, एम एल प्रजापति कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोवर्धन ताम्रकार, मोहनलाल गुप्ता, राकेश जसपाल, श्रीमति नीता गुप्ता, नितेश साहू, पी आर सोनवानी, चित्रेण साहू,तरुण पटेल और कानूनी सलाहकार के रूप में प्रशांत जोशी ( वर्तमान में दुर्ग जिला बार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष) को शामिल किए गया है।