स्वर कोकिला स्व.लता मंगेशकर के जन्मदिन की याद में दिया जाएगा स्वरांजली


भिलाई नेहरु नगर (दबंग प्रहरी समाचार )। 28 सितंबर को सुरों की स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की जन्मदिन की याद में नेहरू नगर गुरुद्वारा के पीछे भेलवा तालाब मिलेट्स कैफे में 1 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक स्वरांजलि का कार्यक्रम ” रहे ना रहे हम महका करेंगे” स्थानीय कलाकारों द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के गायकी के दीवानों को कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गायिका को श्रद्धांजलि देने की बात कही है यह जानकारी कार्यक्रम के मुखर कलाकार सुखबीर सिंह ब्रोका ने दी ।