बालोद में एतिहासिक आक्रोश और धर्मांतरण विरोधी रैली हिंदू युवा मंच ने निकाली

बालोद (दबंग प्रहरी समाचार ) ।बालोद शिव मंदिर पांडेपारा मे छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा जिला अध्यक्ष रानी गौर के द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ ऐताहिसक आक्रोश रैली निकाल कर राज्यपाल ,मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को प्रदेश मे धर्मांतरण को प्रतिबंध करने के लिऐ ज्ञापन सौंपा गया प्रदेश अध्यक्ष दिपक साहू ने कहा है की बालोद जिला और प्रदेश मे खुलेआम हर जगह धर्मांतरण हो रहा है जो धर्म के साथ समाज और राष्ट्र के लिऐ दीमक की तरह और अभिशाप है शासन प्रशासन इस पर अच्छे से कठोर कानून बनाए दोषियों को 10 साल सजा के साथ 10 लाख तक जुर्माना करे अगर सरकार नही करता है तो सर्व हिन्दू समाज इसको रोकने के लिऐ सामर्थ है कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष दिपक साहू , प्रदेश संगठन मंत्री प्रीतम साहू, प्रदेश प्रवक्ता विशाल ताम्रकार, रायपुर जिला महामंत्री लवकुश गुप्ता गुंडरदेही से सिपाही आकाश शर्मा, रविकांत सोनकर, राकेश देवांगन, राजनंदगांव से मंगेश ध्रुव और हजारो स्थानीय महिला सिपाही उपत्शित थे

cg