मुंबई (दबंग प्रहरी समाचार ) । फिल्म इंडस्ट्री को ‘अमर अकबर एंथोनी’ जैसी हिट फिल्म देने वाले वरिष्ठ पटकथा लेखक प्रयाग राज का निधन हो गया है। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उनका 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’ और ‘कूली’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है। उनके बेटे आदित्य के मुताबिक, लेखक का शनिवार शाम उनके बांद्रा स्थित आवास पर निधन हो गया है।


आदित्य ने बताया कि उनका बांद्रा स्थित उनके आवास पर शनिवार शाम चार बजे निधन हो गया, उन्हें आठ-दस साल से कई बीमारियां थीं, जिनमें हृदय रोग और उम्र से संबंधित समस्याएं शामिल थीं. प्रयाग राज ने बच्चन की ‘नसीब’, ‘सुहाग’ और ‘कुली’ और ‘मर्द’ की कहानी लिखी थी। उन्होंने लेखक के तौर पर 100 से अधिक फिल्मों की कहानी लिखी, जबकि कुछ फिल्मों के लिए गाने भी लिखे।
उन्होंने राजेश खन्ना की ‘रोटी’, धर्मेंद्र-जीतेंद्र की ‘धरम वीर’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ की पटकथा में योगदान देने के अलावा, बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन- अभिनीत ‘गिरफ्तार’ की भी कहानी लिखी थी. लेखक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म ‘जमानत’ थी, जिसे रिलीज नहीं किया गया। इस फिल्म का निर्देशन एस रामनाथन ने किया है। राज का अंतिम संस्कार यहां दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट पर किया गया इसमें उनके परिवार और फिल्म जगत के लोग शामिल हुए।