शाहजहाँपुर ।गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कुचलाई सीतापुर में आयोजित “रोल ऑफ इंटरनेट एंड सोशल मीडिया इन साइको इकोनामिक ट्रांसफॉरमेशन” पर हुए राष्ट्रीय सेमिनार में जीएफ कॉलेज शाहजहाँपुर कीओर से डॉ पुनीत मनीषी के निर्देशन में महाविद्यालय से तीन शिक्षकों व छः छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत मनीषी को द्वितीय टेक्निकल सेशन के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर तथा तृतीय टेक्निकल सेशन में बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया।साथ ही साथ महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नीलम टंडन को भी बेस्ट पेपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सेमिनार से लौट कर आने पर आज महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैय्यद मोईनुद्दीन और प्राचार्य डॉ. नसीमउस्शान खान ने शुभकामनाएं व बधाई दी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नसीमउस्शान खान ने ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को शोध पत्रों को अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए और सेमिनार वर्कशॉप में प्रतिभाग कर शोध प्रस्तुत भी करना चाहिए जिससे कि वह अपने अध्यन को दुनिया के सामने रख सकें। उन्होंने कहा कि शोध को स्तरीय बनाने के लिए हमें बहुआयामी प्रयास करने होंगे।
सेमिनार में समाजशास्त्र विभाग की डॉ. नीलम टंडन पोस्टर प्रतियोगिता में जज की भूमिका भी निभाई । सेमिनार में समाजशास्त्र विभाग की प्रवक्ता साजिया, वाणिज्य विभाग से विजय अग्रवाल, नेहा, अलकमा , अर्चिता गुप्ता, इलमा, मो. शोहेल, एम.एस. डब्ल्यू फाइनल ईयर से पीयूष मिश्रा ने प्रतिभाग किया। जिसमें अलकमा, अर्चिता, नेहा व पीयूष के पेपर की टेक्निकल सेशन के समस्त जजो ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. फैयाज़ अहमद, डॉ. सुहेल अख्तर नकवी, डॉ. मोहम्मद अरशद आदि ने बधाई दी।

