बड़ी ख़बर

जुयें में हारने पर दोस्त ने दी पैसे के बदले दी बीवी : पुलिस ने किया मामला दर्ज

बात ना मानकर बीवी हुई बेटी सहित फरार ,पुलिस में किया मामला दर्ज

cg

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक अपने दोस्त के पास जुआ में दो लाख रुपए हार गया। उस समय युवक के बाद पैसा नहीं था। तो उन्होंने ने अपने दोस्त को एक ऐसा आफर दिया कि उसका दोस्त भी खुश हो गया। दरअसल, जुआ में हारे युवक ने कहा कि तुम पैसे के बदल मेरी बीवी के साथ एक रात सो लो। दोस्त ने खुशी खुशी उनका बात मानकार उनके कमरे में चला गया और अपनी पत्नी से कहा कि मैं जुए में दो लाख रुपए हार गया हूं। तुम इसे खुश कर दो तो यह पैसे माफ कर देगा।

जानकारी के अनुसार, मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। युवक की पत्नी इस बात से इंकार कर दी और अपनी बेटी को लेकर भागने की कोशिश की तो बंधक बनाकर मारपीट की गई। जिसके बाद महिला ने अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। महिला की बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।