1 सितंबर से 9 सितंबर तक चल रहा कार्यक्रम


दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार) । भिलाई के छावनी क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मध्यम विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एक सितंबर से 9 सितंबर तक किया जा रहा है। प्रतिदिन इसमें नए-नए तरीके से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत मानव श्रृंखला, संविधान की पाठशाला का संकल्प, घर घर जाकर मतदाताओं को मत देने के प्रति जागरूक करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
बच्चों के इस कार्यक्रम विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती शीला फ्रांसिस, श्रीमती के व्ही रत्नम, श्रीमती कविता सतपथी, श्रीमती प्रीति सोनी, श्रीमती एल ठाकुर, श्रीमती स्वाति देशमुख ,एन के साहू, एन के सिंग,डी के ठाकुर का विशेष सहयोग रहा ।