बालोद (दबंग प्रहरी समाचार)। विश्व मानव अधिकार परिषद की टीम के द्वारा वृद्धाश्रम में राखी सेलीब्रेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि फल मिठाई और कंबल चादर का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में विश्व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मौसमी सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत सिंग प्रदेश मीडिया प्रभारी सुश्री सरोज नांगवशी जिला अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा उपाध्याय श्रीमती राजविंदर कौर भिलाई उपाध्यक्ष गोपाल सरकार व कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही।


मुख्य अतिथि उत्कर्ष भट्ट प्रदेश अध्यक्ष जय हनुमान सेवा वाहिनी,सनातन धर्म परिषद नियास श्रीमती तनुजा भट्ट जी समाज सेविका जी का सहयोग रहा वृद्ध-बुजुर्ग लोगों का डाक्टर राधेश्याम वर्मा के द्वारा बी.पी.शूगर का जांच किया गया,और सारा श्रेय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुुश्री पायल पोपटानी जी को जाता है । क्योंकि आज से पहले कोई भी पदाधिकारीगण राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से बात नहीं कर सकता था,विश्व मानवाधिकार परिषद में सुश्री पायल पोपटानी जी जैसे का आना बड़े गौरव की बात है जिन्होनें संगठन को जोड़कर और एकजुट होकर हमारे छत्तीसगढ की पूरे टीम का हौसला और उत्साह बढ़ाया आगे भी हम प्रदेश प्रभारी जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम करते रहेंगे।