दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार) । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 29 अगस्त को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। खिलाड़ियों द्वारा हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद की स्मरण कर श्रदांजलि अर्पित की गई। जिला हॉकी संघ अध्यक्ष श्री अनसार अहमद जरीन ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके उपरान्त समृद्धि बजार दुर्ग हॉकी खेल मैदान में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी पदमनापुर गुप्ता और ऐलडर मैन नगर पालिक निगम दुर्ग श्रीमती रतना नारमदेव की मौजूदगी में खेल दिवस में लगभग 450 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया । विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विभाग के श्री दलबीर सिंह, श्री ईश्वरी, श्री सुजीत यादव का सहयोग रहा।

