मुंबई [दबंग प्रहरी समाचार ] । मुंबई के मशहूर गैलेक्सी होटल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। होटल में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। आग होटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर दोपहर करीब 1 बजे लगी। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुल पांच लोग झुलस गए हैं।गैलेक्सी होटल सांता क्रूज पूर्व में स्थित है। फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, होटल से पांच लोगों को निकाला गया है। इनकी पहचान की गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

