बड़ी ख़बर

गैलेक्सी होटल में आग लगने से 3 की मौत 2 घायल

मुंबई [दबंग प्रहरी समाचार ] ।  मुंबई के मशहूर गैलेक्सी होटल में रव‍िवार को बड़ा हादसा हो गया। होटल में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। आग होटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर दोपहर करीब 1 बजे लगी। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुल पांच लोग झुलस गए हैं।गैलेक्सी होटल सांता क्रूज पूर्व में स्थित है। फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, होटल से पांच लोगों को निकाला गया है। इनकी पहचान की गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

cg
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य शुरू किया। इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। होटल की तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आग दोपहर करीब 1:17 बजे लगी। इसके बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई।

5 लोगों की मौत 3 जख्मी 

सांताक्रूज ईस्ट में विमल गुप्ता रोड पर प्रभात कॉलोनी में बीएमसी कार्यालय के पास गैलेक्सी होटल में आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच लोग झुलस गए। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। इसमें रूपल कांजी उम्र 25 साल, किशन एम 28 साल, कांतिलाल गोरधन वारा 48 साल की मौत हो गई है।वहीं, फायर ब्रिगेड के मुताबिक, अल्फा वखारिया 19 साल और मंजुला वखारिया 49 साल घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब स्थिर है।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस आग में बिजली के तार, एसी सिस्टम, पर्दे, फर्नीचर जल गए हैं। आग कमरा नंबर 103 और 203 में लगी। तीसरी मंजिल पर लगी आग से अन्य सामान भी जल गया। इसके अलावा आग चौथी मंजिल तक भी पहुंच गई थी। इस बीच, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है।