बड़ी ख़बर

वेतन कटौती बन्द कर पुर्ण वेतन देने की मांग: मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ नियमित सर्व शिक्षक कल्याण संघ ने की  मांग 

रायपुर (दबंग प्रहरी) ।   दानेश्वर साहू (प्रदेशअध्यक्ष) छत्तीसगढ़ नियमित सर्व शिक्षक कल्याण संघ ने बताया कि 14580 नवनियुक्त नियमित शिक्षकों की भर्ती 2019 में प्रारंभ हुई थी जो 2023 में लगभग पूर्ण हुई जिसमें लगभग 12000 पदों पर भर्ती हो पाई। विज्ञापन जारी होने के समय 2 वर्ष की परिवीक्षा के साथ ,पूर्ण वेतन देंने का शर्त विज्ञापन में अंकित था । जिसे नियुक्ति देने के समय बदल दिया गया । इसमें प्रथम वर्ष 70% द्वितीय वर्ष 80% तृतीय वर्ष 90% वेतन का कंडीशन लगा दिया गया। शासन की ओर से ये कहा गया कि यह नियम कोरोना के आर्थिक संकट के कारण किया जा रहा है।चूंकि वर्तमान में कोरोना का समय भी निकल चुका है ऐसे में वेतन कटौती बन्द कर पूर्ण वेतन दिया जाना चाहिए। यदि प्रदेश में आर्थिक संकट है तो केवल नए कर्मचारियों की वेतन कटौती करना न्यायोचित नही है।

cg

इसी मांग को लेकर छत्तीसगढ़ नियमित सर्व शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा , लगातार मंत्रालय , dpi , मंत्रियों, सचिवों को बार बार मिलकर , उन्हें ज्ञापन देकर, वेतन कटौती बन्द कर पूर्ण वेतन प्रदान करने , 2 वर्ष परिवीक्षा करने , स्टाइपेंड समाप्त कर काटी गई राशि का एरियर प्रदान करने का , ज्ञापन दिया जा रहा है। रविन्द्र चौबे जी सौजन्य मुलाकात , माननीय मुख्यमंत्री को सौजन्य मुलाकात , माननीय महामहिम राज्यपाल को सौजन्य मुलाकात का ज्ञापन दिया गया।

 कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री आदरणीय रवि घोष जी (प्रदेश महामंत्री) से मुलाक़ात कर उन्हें वेतन कटौती संबंधी बातों को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने त्वरित मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर 70% 80% 90% वाली प्रथा को बन्द कर पूर्ण वेतन प्रदान करने का निवेदन किया।