बड़ी ख़बर

सावन वाला स्पेशल सॉन्ग “हम तो कांवर वाला” हो गई रिलीज

सारंगढ़ (दबंग प्रहरी)।  सारंगढ क्षेत्र के युवा कलाकार राजेश चौहान (बोरीदा वाले) का सावन स्पेशल गाना ‘हम तो कांवर वाला” भोले बाबा का सांग कल रिलीज होने जा रहा है, जो भोले बाबा से कांवर के माध्यम से दर्शन जाते मालूम पड़ती है। राजेश चौहान का यह भक्ति गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यह गाना राजा फिल्म्स  (Raja Films) मेंआज गुरुवार को रिलीज हो रही है और अभी से दर्शकों द्वारा ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है।

गाना ‘हम तो काँवर वाला” को लेकर राजेश चौहान ने कहा कि मैं और हमारी टीम द्वारा हर साल सावन पर शिव भक्ति एल्बम बनाते है,और आगे कहा कि सावन महीने में विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा और व्रत की जाती है, काँवर रख भगवान से दर्शन करने जाने पर इस मास में शिव भक्त शिव मंदिरों में जाकर अर्चना करते हैं और शिवलिंग की अभिषेक करते हैं। इसके अलावा, कई लोग सावन सोमवार व्रत रखते हैं, जिसमें हर सोमवार को सावन में शिव जी की पूजा की जाती है। सावन की सोमवारी का महत्व बेहद खास माना जाता है, मान्यता है कि जो भी काँवर लेकर भगवान शिव की पैदल दर्शन जाते है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है,
इस गाना को नसीब चौहान व हरिशंकर चौहान ने अपने मधुर वाणी से गाए है।
इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकार राजेश चौहान के साथ देव चौहान,जान्हवी ठाकुर व किरण कर्ष, अजय, सिमा, काजल,रतन,वाशु, प्रीति,ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और हेमंत जोल्हे ने इस गाने की पूरी कोरियोग्राफ़ी की है।
गाने का पूरा लोकेशन शूट मां चंद्रहासिनी के पावन धरा चंद्रपुर व महानदी किनारे स्थित गांव मकरी में हुई है।इस गाना को प्रोड्यूस व वीडियोग्राफी किया है, शैलेन्द्र गुप्ता , वही कैमरामैन उमाशंकर ने की और मिक्सिंग यूएसएस फोटोग्राफी सरसींवा द्वारा की गई  है।

cg

यह गाना कल गुरुवार सुबह 8 बजे Raja Film Sarangarh यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होगी…
इस लिंक के माध्यम से आप देख भी सकते है👇🏻👇🏻👇🏻

https://youtube.com/@rajafilmsproduction7835