चरोदा/ भिलाई(दुर्ग)।प्रेमचंद्र प्रसाद तांती जेई रेल्वे दपूम रेल्वे विद्युत लोको शेड बी एम वाई चरोदा अवकाश प्राप्त कर्मचारी का 17 जुलाई को रायपुर के हास्पीटल में इलाज के दौरान निधन हो गया, लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

प्रेमचंद प्रसाद ताती खड़कपुर ट्रेनिग के बाद बी एम वाई विद्युत लोको शेड में पदस्थ हुए। जिंदगी के उतार चढाव के बीच रेल्वे नौकरी करते हुए 2009 में रिटार्यड हुए। इस बीच वह छत्तीसगढ़ में अपने स्वजाति समाज को संगठित कर पिछड़ा वर्ग जाति में शामिल करने के लिए वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से विधायक मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बात रख मांग उठाते रहे। प्रेमचंद्र प्रसाद तांती का विगत 2018 में सड़क दुर्घटना में पैर फेक्छर होने के बाद लगातार 2, 3 वर्षो में पैर का आपरेशन होने के बाद भी वह स्वजाति समाज के लिए मेहनत करते रहे। हाल ही में चरोदा में समाज का कार्यक्रम भी कराए, जिसमे महापौर, निर्मल कोसरे, एवं वरिष्ठ समाजिक चिंतक एवं समाज सेवक नंदकुमार बघेल सी एम भुपेश बघेल के पिता, और बिहार से आमंत्रित विधायक चंद्रहास चौपाल जी का कार्यक्रम भी आयोजित किया था।हाल में ही लकवा रोग से पीड़ित होने के बाद नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर रायपुर में भर्ती थे। ईलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। प्रेमचंद्र प्रसाद तांती जी का जन्म 01 नवंबर 1948 और स्वर्गवास 17 जुलाई 2023 को हुआ। वे 74 वर्ष के थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी, चार पुत्र, दो बहिनें है, तीन बहुएं और एक पौत्र और दो पौत्री है।

एबीपीएसएस दुर्ग जिला ने जताया शोक
एबीपीएसएस यानी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला के अध्यक्ष राकेश तंबोली ने निवास स्थान जाकर अपने साथी पत्रकार राजेश प्रसाद ताती के पिताजी के श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उनके पिता जी बहुत ही कर्मठ व्यक्ति थे ऐसे बहुत ही विरले व्यक्ति देखने को मिलते हैं कि जो अपनी नौकरी के साथ साथ वह भी शारीरिक अस्वस्थता के बाद भी जिस प्रकार से होने अपने सामाजिक कार्य में योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ऐसे समाज में सम्मानित व्यक्ति को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।श्रद्दान्जली देने वालों में समिति के उपाध्यक्ष गोपाल निर्मलकर,महासचिव रोहितास सिंह भुवाल,संयुक्त सचिव लोकेश नाग,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता शामिल थे।