बड़ी ख़बर

साजा के पूर्व विधायक संसदीय सचिव लाभचंद बाफना का जन्म दिवस मना बड़े धूमधाम से

अहिवारा/धमधा (दबंग प्रहरी) । साजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संसदीय सचिव लेकिन जनता के लाडले लोकप्रिय नेता और कहे तो एक प्रकार से उनके परिवार का सदस्य लाभचंद बाफना का 63 वा जन्मदिवस बड़े धूमधाम से उनके विधानसभा क्षेत्र अहिवारा में मनाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ अहिवारा स्थित उनके निवास से हुआ जहां सुबह से ही उनके क्षेत्र के निवासी जनता और उनके अपने पार्टी के पदाधिकारियों में आकर अपने नेता के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां दी बधाई देने वालों में सिर्फ उनके पार्टी की ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के भी नेता शामिल थे ।प्रमुख रूप से उनको शुभकामना देने वालों में एचटीसी के संचालक इंद्रजीत सिंह भी शामिल थे। साजा विधानसभा क्षेत्र और धमधा से भी उनके समर्थक अपने लोकप्रिय विधायक को उनके क्षेत्र में लेने आए हुए थे जहां से वह अपने लोकप्रिय नेता को उनके अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से होते हुए धमधा क्षेत्र में ले गए, इसके बीच लगभग 40 से 50 जगहो पर लाभचंद बाफना का स्वागत और अभिनंदन कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी और उन्हें मुंह मीठा कर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
धमधा पहुंचते ही उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा उन्हें लड्डुओं से भी तो ला गया और जगह-जगह उनकी आरती उतारी गई ।धमधा  क्षेत्र में मां महामाया के दर्शन कर वे कृष्णा पैलेस स्थित बनाए गए विशेष पंडाल पर पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने अपने नेता को शुभकामना देने आने वाले मेहमानों के लिए भोजन का भी इंतजाम कर रखा था । जनता के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा भी रखा था जहां पर लाभचंद बाफना का स्वागत हुआ और उन्होंने अपने नेता को एक बार फिर विधायक बनने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
लोकप्रिय पूर्व विधायक लाभचंद बाफना का काफिला यहीं नहीं रुका बल्कि वे अपने समर्थकों के साथ साजा विधानसभा में इंतजार कर रहे अपने समर्थकों  के अभिवादन के लिए रवाना हो गए।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति दुर्ग के जिलाध्यक्ष राकेश तंबोली अपने समिति के उपाध्यक्ष गोपाल निर्मलकर महासचिव रोहिताश सिंह भूवाल कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता सचिव लोकेश नाग के साथ भी उनके निवास पर पहुंचकर समाजसेवी व पूर्व विधायक लाभचंद बाफना को शुभकामना दिये श्री लाभचन्द बाफना जी ने अपने जन्मदिन पर विशेष रूप से सभी को दिल से आभार प्रकट किया।

cg