बड़ी ख़बर

साथियों के साथ डेम में नहाने गये डॉक्टर की डूबने से मौत

जशपुर [दबंग प्रहरी]।  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां डॉक्टर की डैम के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर अपने साथियों के साथ डेम में नहाने गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. यह मामला मनोरा थाना क्षेत्र का है।

cg

जानकारी के अनुसार, मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक नीरज वैभव मिंज आज अपने दोस्तों के साथ खरसोता एनीकेट (डैम ) में नहाने गया था। दोस्तों के साथ डेम में नहाते वक्त नीरज गहरे पानी में चले गया. उसे पानी में तैरना नहीं आता था. जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई घटना के बाद मृत डॉक्टर नीरज वैभव मिंज के शव को मनोरा अस्पताल लाया गया है. फ़िलहाल, मनोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।