सुपेला [दुर्ग] । कृष्णा नगर सुपेला का मामला है जहाँ पर गुरुवार की रात एक ह्त्या का मामला सामने पुलिस के आया । जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची। दिलीप सोनी का मकान के पास लोगो का भीड़ लगा था। आस-पास के लोग व पुलिस दिलीप सोनी के मकान के अंदर गये जहां पर दिलीप सोनी चित हालत में पलंग पर पड़ा था। जिसे पलटा कर देखने पर शरीर में कोई हलचल नही था। उसकी पत्नी संगीता सोनी किचन में कपड़े को जला रही थी। आस-पास के लोगो व परिवार वालो से पुछने पर बताये की आये दिन इनके घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था सम्भवतः संगीता सोनी अपने पति को फंदे से गला घोटकर मार दी है। थाना सुपेला में मर्ग क्रमांक 68/2023 कायम किया गया साथ ही प्रथम दृष्टया हत्या का होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 443/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मृतक दिलीप सोनी की पत्नी संदेही संगीता सोनी से पुछताछ करने पर, पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही, अंततः बारिकी से पुछताछ करने पर वह टूट गई तथा अपना जुर्म स्वीकर करते हुए बतायी की इसका पति आये दिन शराब पीकर घर में गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करता था। जिससे तंग आकर इसने दुपट्टा से मृतक का गला घोटकर हत्या कर दी है। आरोपिया को दिनांक 08.06.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

