मुख्यालय पटवारी गोविंद कंवर की विभागीय जांच फाइल पुनः खुली,दोषी पर होगी कार्यवाही

शासकीय भूमि को निजी भूमि में दर्ज करने कुटरचना किया तो किसने इसकी जाँच शुरु

cg

जांजगीर चाम्पा ।चाम्पा जिले के पामगढ़ तहसील अंतर्गत शासकीय भूमि को कूट रचना कर  निजी भूमि के रूप में दर्ज किए जाने व अन्य कूट रचना के आरोप में मुख्यालय पटवारी  गोविंद कंवर को विभागीय जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया था।किन्तु न्यायालय कलेक्टर के अपील आदेश अनुसार पुनः जांच किया गया और उसे दोषमुक्त कर पुनः बहाल कर दिया गया।यदि अपचारी पटवारी गोविंद कंवर ने उक्त कूट रचना नहीं किया तो किसने किया है?इसके संबंध में जांच हेतु एसडीएम करुण डहरिया ने तहसीलदार को आदेशित किया है।अब देखना यह है कि किन पटवारियों की संलिप्तता सामने आती है और उनके ऊपर क्या कार्यवाही होती है।