बैठक में समिति के पदों पर की गई नियुक्ति
बिलासपुर (दबंग प्रहरी)।छत्तीसगढ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर द्वारा दिनांक 26 फरवरी, रविवार को होटल सेंट्रल प्वाइंट में राज्य ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री मनोज भिवागड़े के अध्यक्षता में और महासचिव श्री रामपुरी गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में एनवल जनरल बॉडी मीटिंग रखा गया, जिसमे खेल कैलेंडर, विभिन्न बोर्ड का गठन और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुआ। टेक्निकल कमेटी के चेयर मैन का दायित्व श्री राकेश पुरी गोस्वामी दुर्ग को दिया गया, रेफरी बोर्ड के चेयर मैन श्री प्रदीप कुमार यादव और वाइस चेयरमैन श्री वेदप्रकाश जैसवाल को बनाया गया। टेक्निकल कमेटी का मेंबर शंभूनाथ नगेशिया रायगढ़, शिवचरण साहू रायपुर, हेमचंद बारमाते मुंगेली, जितेन्द्र कुमार बिलासपुर, अजय गोविंद बिलाईगढ़ को बनाया गया। बैठक में दुर्ग जिला से राकेश पुरी गोस्वामी और धनसिंग चंद्राकर उपस्थित रहे। जिला ताइक्वांडो संघ दुर्ग के सचिव व राष्ट्रीय रेफरी श्री राकेश पुरी गोस्वामी को छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ में टेक्निकल कमेटी का चेयर मैन बनाए जाने पर जिला ताइक्वांडो संघ दुर्ग के अध्यक्ष श्री गणेश शंकर देशपांडे, समाज सेवी श्री रोशन ताम्रकार, उपाध्यक्ष श्री थानसिंह मंडावी, अविनाश प्रताप सिंह, उत्तम कुमार बौद्ध, राजेश कुमार वर्मा, धनसिंग चंद्राकर, भुनेश्वरी ठाकुर, ज्योति वर्मा, अनिल कुमार देवांगन, डोमिनिक पियर्स, जितेन्द्र कुमार साहू, अमित कुमार चंद्राकर, शुभम् कुमार साहू, ट्रेमश्वर साहू, ईश्वर साहू, दुष्यत कुमार साहू ने बधाई दिया और कहा गया कि दुर्ग जिला के लिए गौरव की बात है।

