देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट के ऊपर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में ली गई प्रेस वार्ता मे उन्होने अपने विचार रखे

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों का पक्का आवास बनाने के लिए योजना में 6 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि की गई हैं। कुल 79 हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को अतिरिक्त 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रतिमाह कोविड कॉल से निःशुल्क दिया जा रहा है। आगामी 31 मार्च 2024 तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
किसान
कृषि क्षेत्र में नये प्रयोग को बढ़ावा देने के लिये युवाओं के मध्य स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है। इसके लिए एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड की स्थापना की गई है। अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 11.4 करोड़ किसानों को 22 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में जमा की जा चुकी है। यह योजना अनवरत जारी रहेगी ।
श्रीअन्न (मोटे अनाज) को बढ़ावा दिया जायेगा ।
छोटे एवं सीमांत किसानों का सहकारिता के माध्यम से लाभ सुनिश्चित करने हेतु नये मंत्रालय की स्थापना की घोषणा जिसके अंतर्गत देश भर की 63 हजार सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण किया जायेगा।
मजदूर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरूआत की जायेगी। जिसके अंतर्गत परम्परागत कौशलों को बढ़ावा दिया जायेगा ।
दुर्भाग्यजनक ढंग से सिंवरेज की सफाई के लिये देश के अनेक हिस्सों मेंअमानवीय व्यवस्थाएं रही हैं। सिवरेज की सफाई करने वाले मजदूरों के आत्म सम्मान को ध्यान में रखते हुए उन्हें सफाई के लिये मशीन उपलब्ध कराई जायेगी ।
युवा
शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाया जायेगा। 47 लाख युवाओं को कौशल उन्नयन हेतु तीन वर्षो तक सीधे उनके खाते में राशि प्रदान की जायेगी कौशल उन्नयन हेतु देश भर में 30 स्कील इंडिया सेंटर बनाई जायेगी ।
समग्र वित्तीय निधियों से रोजगार का अवसर पैदा किये जायेंगे ।
81 लाख महिला स्वासहायता समूहों का सशक्तिकरण किया जायेगा ।
महिला सम्मान बचत पत्र पर साढ़े सात प्रतिशत ब्याज प्रदाय की जायेगी ताकि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति
एकलव्य विद्यालियों में 38,800 नये शिक्षकों की भर्ती की जायेगी ।
विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिये विशेष अभियान । आयकर दाता एवं वरिष्ठ नागरिक
7 लाख रुपये की आय तक कोई आयकर देय नहीं होगा ज्यादा ब्याज दर की बचत राशि सीमा 15 लाख से बढकर 30 लाख की गई।
दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा दी गई प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रिजेश ब्रिजपुरिया, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक जवाहर जैन उपस्थित रहे।