सतना जिले का नाम लंदन के बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल


सतना। धवारी स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर सतना में अमृत उत्सव का आयोजन किया गया और इस आयोजन की वजह से सतना जिले का नाम पूरी दुनिया भर में इतिहास रच दिया जानकारी के लिए आपको बता दें कि युवा दिवस पर हुये इस आयोजन को बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है दरअसल स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस के अवसर पर सतना के धारी स्टेडियम में 35 स्कूलों के 7:30 हजार छात्रों ने मिलकर देशभक्ति गीत गाया जिसके बाद इसे लंदन के बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंडिया एडिशन की टीम के सदस्य भी 12 जनवरी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे यह केवल सतना या मध्यप्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और खुशी की बात है।