बड़ी ख़बर

महर्षि विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे आप युवा रैली का आयोजन किया गया है

 

आम आदमी पार्टी, सतना द्वारा दिनांक 12/01/2023,गुरुवार के दिन दोपहर 12:00 बजे से सिविल लाइंस चौराहा से आदरणीय महर्षि विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे आप युवा रैली का आयोजन किया गया है यह आप युवा रैली सिविल लाइन चौक से प्रारंभ होकर धवारी चौराहा, सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चौक होकर पन्नीलाल चौक से अस्पताल चौराहा से जगतदेव तालाब होकर कृष्ण नगर होते हुए सेमरिया चौक सतना मे समापन होगी ।आदरणीय श्री रमाकांत पटेल(प्रदेश प्रवक्ता, आप)जी के नेतृत्व में आप युवा रैली सतना शहर में निकाली जा रही हैं
जिसमें देश के युवाओं को स्वच्छ एवं स्वस्थ जनहितकारी राजनीति को बढाने हेतु आगे आने का आह्वाहन किया गया है ताकि हमारा भारत देश ताकतवर विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व का सिरमौर शीघ्र बन सके।हमारे भारत देशवासी खासतौर पर युवाओं के द्वारा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करे।बेरोजगारी, मंहगाई के खिलाफ उठ खड़े हो और देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प कर देश की कायाकल्प मे अभी से जुट जाए।आम आदमी पार्टी द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प किया गया है जिसे वह देश के उर्जावान युवाओं के माध्यम से भारतीय धरातल पर साकार करने के लिए सदैव तत्पर होकर युवाओं के साथ खड़ी है।
आम आदमी पार्टी सतना
aapsatnamedia@gmail.com

cg