अनुविभागीय अधिकारी ने राज्यपाल के गजट के अनुरूप सतना कलेक्टर को पत्र लिखा की बर्खास्तगी की अनुशंषा
शैलेन्द्र चौरसिया विशेष संवादाता की रिपोर्ट –
रामनगर सतना (दबंग प्रहरी) — विकाश खण्ड क्षेत्र रामनगर के बिजौरा जनशिक्षक शिवकुमार लाल चतुर्वेदी की लगातार हो रही शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामनगर राजेश मेहता जांच उपरांत शंकुल प्राचार्य के पत्र वा सेवा पुस्तिका में दर्ज चार संतानों का लेख फर्जी गोदानाम वा माध्यामिक कक्षा की फर्जी टीसी अंकसूची के सम्बन्ध पर विद्यालय संचालक प्रमाणीकरण वा थाना को दी गई सूचना पत्र के आधार पर जहां विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र लेख मिले ज़बाब पर असंतोष करते हुए।
*शंकुल प्राचार्य के पत्र अध्यापक संवर्ग में सम्मिलियन दिनांक 01-4-2007 क्रमोन्नति दिनांक 12-4-2015 एवं शिक्षा विभाग में सम्मिलियन दिनांक 01-7-2018 को इनके सेवा पुस्तिका में चार संतानों का साफ शब्दों पर लेख है। तथा इनके द्वारा फर्जी गोदनामा महज शपथ पत्र 10-02-2021 को प्रस्तुत किया गया था।*
जब की गोदनामा भारत सरकार की सेवा भारती मातृछाया संस्थान से आवेदन के पश्चात सक्षम अधिकारी के जांच उपरांत दाम्पत्ति जोडे की आयु 110 बर्ष अर्थात 57 पुरूष वा 53 बर्ष महिला आयु होनी चाहिए। उसके उपरांत दस्तक अभिभावक के सम्पूर्ण सम्पत्ति के ब्यावरा पश्चात नावालिक बच्चे 08 बर्ष तक के बच्चों का गोदनामा एडीजे कोर्ट द्वारा जारी होता है। पुष्टि की।
*महामहीम राज्यपाल के प्रकाशित गजट 05 जुलाई 2006 अनुसार 26 जनवरी 2001 के बाद जिनकी दो से अधिक जीवित संतान है वो नियुक्ति के लिए पात्र नही है।*
इनके चार संतानों का लेख क्रमशः
*1.अभितेष चतुर्वेदी पिता शिवकुमार लाल चतुर्वेदी जन्म तिथि 05-08-1993*
*2. कु. शुभागी चतुर्वेदी पिता शिवकुमार लाल चतुर्वेदी जन्म तिथि 12-04-1999*
*3.कु.भूमिका चतुर्वेदी पिता शिवकुमार लाल चतुर्वेदी जन्म तिथि 17-10-2001*
*4.शुयास चतुर्वेदी पिता शिवकुमार लाल चतुर्वेदी जन्म तिथि 15-08-2004*
जो प्रकाशित गजट पर नियुक्ति अबैध।
*विधानसभा अतारांकित प्रश्न क्रमांक 559 दिनांक 18-12-2019 के अनुसार इनकी नियुक्ति अबैध*
माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्ड पीठ के आदेश दिनांक 30-06-2021 के अनुसार इनकी नियुक्ति अबैध।
*जिसमे दस्तावेजों का परिक्षण पुष्टि विधिवत जाच उपरांत कलेक्टर सतना को सेवा समाप्त किये जाने का लेख किया गया।जिसकी प्रतिलिपि जिला पंचायत सीईओ वा जिला शिक्षा अधिकारी सतना को भेजी गई।*
कथन———————
जिला शिक्षा अधिकारी से इस सम्बन्ध पर चर्चा की गई तो बताया गया की एसडीएम ने अपना प्रतिवेदन कलेक्टर साहब को भेजा है। मुझे तो प्रतिलिपि है। किन्तु सेवा समाप्ति का मामला है तो विभागीय जांच जरूरी उसके पश्चात निष्कर्ष आधार पर सेवा समाप्ति का लेख होगा।
*जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित*

