बड़ी ख़बर

395 किलो छड़ चोरी होने से नाली निर्माण का कार्य हुआ अवरोध

बालोद। ग्राम बेलमांड में नाली निर्माण कार्य के लिए रखे 395 किलो 500 ग्राम लोहे के राॅड की चोरी हो गई। इस मामले में बालोद थाने में सरपंच की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस व सरपंच को आशंका है कि चोरी एक-दो नहीं बल्कि गिरोह में शामिल 4-5 लोगों ने की है।

cg

ग्राम पंचायत बेलमांड की सरपंच मधुलता यादव ने बताया कि 20 नवंबर को अटल चौक से नरेन्द्र के घर तक आरसीसी नाली निर्माण के लिए 395.500 किग्रा राॅड को उपसरपंच संतोष साहू के घर के पास रखवाए थे। जिसकी चोरी 29 व 30 नवंबर के बीच हो गई। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए अनुमति मिलने के बाद 23 हजार 703 रुपए से निपानी से राॅड की खरीदी की गई थी। राॅड की चोरी होने के बाद काम पूरा कराने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।