बड़ी ख़बर

प्राचार्य – केंद्राध्यक्ष ने बिना फार्म भरे दिलवा दी पूरक की परीक्षा, हुए निलंबित

रायपुर।  शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सिमगा के दो प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष राम कुमार ध्रुव व यूडी गेंद्रे को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा में बिना आवेदन फार्म भरवाए विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल कर लिया। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल से भी इसकी अनुमति नहीं ली। मंत्रालय से शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुल्लक भट्‌टायाचार्य ने निलंबन आदेश जारी किए हैं।

cg

इसमें केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य के कृत्य को घोर लापरवाही माना गया है। दोनों अफसरों को रायपुर में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय में अटैच किया गया है। उन्होंने मुख्यालय न छोड़ने की चेतावनी भी दी गई है। शिक्षा विभाग ने एक दूसरे आदेश में मीता मुखर्जी को महासमुंद जिले का नया डीईओ बनाया है। उप संचालक मीता को एकतरफा प्रभार दे दिया गया है। उन्हें आहरण व संवितरण के अधिकार भी मिले हैं। उन्हें महामसुंद की वर्तमान डीईओ सौरीनचंद्र सेन चार्ज नहीं दे रहीं थीं। सेन पर जांच चल रही है।