बड़ी ख़बर

सतना हाफ मैराथन तृतीय संस्करण दौड़ का प्रचार प्रसार हुआ तेज

सतना हाफ मैराथन तृतीय संस्करण दौड़ का प्रचार प्रसार हुआ तेज

cg

पेटीएम के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं धावक

सतना 2 नवंबर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित 20 नवंबर को दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना से राष्ट्रीय स्तर सतना हाफ मैराथन दौड़ के लिए सेवा न्यास के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलों व गांव गांव में प्रत्येक शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है आज कोठी बिरसिंहपुर,जैतवारा तहसील क्षेत्र के स्कूलों में छात्र छात्राओं को मैराथन दौड़ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मनीषा सिंह ने कहा कि जो भी प्रतिभागी मैराथन दौड़ में शामिल होंगे उन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे देश की मोदी सरकार के द्वारा अग्निवीर सैनिकों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है सभी युवा प्रतिभागियों से अनुरोध है कि पेटीएम के माध्यम से अपना अपना पंजीयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है समय की बाध्यता के कारण अति शीघ्र आप अपना पंजीयन ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस दौड़ में त्रिस्तरीय आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की दौड़ के लिए अपना पंजीयन http://www.gpmsevanyas.org पर उपलब्ध है सभी आयु वर्गों के महिला व पुरुष सतना हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 60 लोगों को 400000 से अधिक की पुरस्कार राशि मेडल प्रदान किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए संयोजक अजय मिश्रा मोबाइल नंबर 09827216969 पर संपर्क कर सकते हैं।
*आज के प्रचार प्रसार में प्रमुख रूप से*
नितिन मिश्रा,लवकुश सिंह बघेल,रश्मि सैनी, प्रीति त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, शिवम माली, संजीता सैनी, सीलम सैनी एवं न्यास की जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।