ग्राम पंचायत बिरहुली में रोजगार सहायक का कमाई का जरिया बना आवास योजना।


सतना,। जनपद सोहावल के ग्राम पंचायत बिरहुली में रोजगार सहायक व पूर्व सरपंच ने लिखा भ्रष्टाचार की इबारत ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत बिरहुली में हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास में नाम होते हुए भी रोजगार सहायक द्वारा हेराफेरी करके योजना वापस लौटा दी गई,एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही का नाम लिस्ट से काट दिया जाता है जिन गरीबों का आवास योजना में नाम था उनका नाम काटकर और पैसा लेकर अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जाता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने 181 में दर्ज कराई है उसके बाद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा ग्रामीणों ने कहां हैं कि गांव में पक्की सड़क ना होने से गांव के बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत आती है, व रोजगार सहायक द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मोटी रकम ली जाती है जो रोजगार सहायक की कमाई का जरिया बना हुआ है, भ्रष्टाचार फर्जीवाड़ा का दूसरा नाम ग्राम पंचायत बिरहुली बन के रह गया लेकिन जनपद पंचायत सोहावल अधिकारियों के मुंह से चू से मू तक नहीं हैं।