आम आदमी पार्टी मैहर विधानसभा में माननीय मध्य प्रदेश प्रभारी श्री मुकेश गोयल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह जी के निर्देशानुसार आज दिनांक16/19/22 को मैहर नादन सर्किल ग्राम तिलोरा में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता संवाद एवं महा सदस्यता अभियान का आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम संयोजक श्रीमती शशी वर्मा जी डॉ राजभान सिंह के तत्वधान पर यह कार्यक्रम किया गया जिसका नेतृत्व मैहर विधानसभा अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी गणेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में मैहर विधानसभा कोऑर्डिनेटर संतोष कुशवाहा जी मैहर वार्ड अध्यक्ष नितिन पटेल जी हमारे जुझारू नेता श्री बैजनाथ कुशवाहा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ सैकड़ों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के सदस्यता लेकर कदम से कदम मिलाकर चलने की शपथ ली कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक का तहे दिल से धन्यवाद कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया उपस्थित व्यक्तियों ने अपना उत्साह दिखा जा उनके नाम इस प्रकार हैं मालिक लाल पांडे रंजीत सिंह कैलाश साहू रामप्रताप चौधरी गणेश साहू सुरेंद्र सोनी कमल किशोर तोमर अशोक कुमार बालवीर साहू राम लखन साहू बबलू सेन सुग्रीव सुधा उर्मिला राधा अनीता साहू गुड़िया साहू अमित तोमर मनीषा यादव वर्षा साहू सोमवती साहू उर्मिला तोमर राजकुमार विश्वकर्मा अरुण सिंह श्रवण यादव प्रतीक गर्ग आज सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं

