घोड़ी को भागता देख बाराती-घराती पीछे दौड़े, लड़का गिरा मिला, गनीमत रही कि हादसा नहीं हुआ
पाटण |उत्तर गुजरात के पाटण में चढ़ती बारात में से घोड़ी सवार दूल्हेराजा को लेकर भाग गयी। घोड़ी को काबू करने के लिए घोड़ी मास्टर सहित बाराती-घराती सभी ने दौड़ लगाई लेकिन घोड़ी हाथ न आई। हालांकि कुछ दूर दूल्हेराजा मिले।


चारपाई पर करतब दिखाने के दौरान की घटना
वाकया पाटण जिले के रोडा नामक गांव का है। बारात में चारपाई पर करतब दिखाने के दौरान घोड़ी बिदक कर दौड़ पड़ी, घोड़ी मास्टर बिदकी घोड़ी पर काबू नहीं पा सके और ये वाकया हो गया।