बड़ी ख़बर

ब्रेकिंग न्यूज़ —-डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी पहाड़ में हादसा,एक व्यक्ति की मौत

            नीचे आते समय रोपवे के  टूटने से हुई घटना 

डोंगरगढ़ |माँ बम्लेश्वरी पहाड़ पर कुछ ही समय पूर्व करोणों की लागत से चालु हुए रोप वे के टूट गया जिससे एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था जिसे हास्पिटल लेजाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई |जो  रोपवे ऊपर से निचे आ रहा था उसमें लोहे  का सामान भरा हुआ था जी बीच रास्ते में 300 फीट ऊपर टूट गया |

cg