बड़ी ख़बर

लुटेरों को पकड़ने पुलिस बने लकडहारा,चरवाहा धोबी ,आखिर मिल ही गई सफलता

नर्मदापुरम [दबंग प्रहरी] । टीआई लकड़हारा बन गए। बाकी पुलिसकर्मी चरवाहा और धोबी बन गए। इसके बाद जंगल में चले गए। ये कोई नाटक की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि नर्मदापुरम में लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बुना था। पुलिसकर्मी भेष बदलकर लुटेरों के बीच पहुंच गए। मौका मिलते ही चार लुटेरों को दबोच लिया। ये आरोपी पेट्रोल सूंघकर वारदात करते हैं। आरोपियों ने लूट की चार वारदात कबूल की हैं।

नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि 22 सितंबर की रात हरदा-नर्मदापुरम हाईवे पर फॉरेस्ट कर्मी महिपाल सिंह और रतवाड़ा में पिपरिया के अमन कीर से कुछ लोगों ने रुपए, मोबाइल और सोने की अंगूठी लूट ली थी। इसी के एक घंटे बाद बैतूल नेशनल हाईवे पर सद्दाम खान नाम के युवक से चाकू की नोंक पर बाइक और मोबाइल लूट लिया गया। SDOP महेंद्र सिंह के नेतृत्व में रात में ही डोलरिया, इटारसी, पथरोटा, तवानगर, केसला ने सर्चिंग शुरू की।

ऐसे आया आइडिया

टीआई प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी बाघदेव के जंगलों में हैं। अगर पुलिस की वर्दी में जाते, तो वे भाग सकते थे। इसलिए आरोपियों को पकड़ने के लिए भेष बदलने का विचार आया। टीआई ने बताया कि अफसर कहते हैं कि बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके जैसा बनना पड़ेगा। अगर उनके इलाके में जा रहे हैं, तो उनके जैसी वेशभूषा नहीं होनी चाहिए। ऐसे में वे उन्हें पहचान नहीं पाते। साथ ही, उनके साथ घुलने-मिलने और राज खाेलने में आसानी होती है।

टीआई प्रवीण कुमार खुद लकड़हारा बन गए। वहीं, एसआई और अन्य पुलिसकर्मी ने चरवाहे, धोबी और गांव वाले जैसे कपड़े पहन लिए। इसके बाद जंगल पुलिस को लकड़ी काटने वाला, कपड़े धोने वाला, बकरी चराने वाला और ग्रामीण बनना पड़ा। अलग अलग टीम बनाकर पुलिस ने टीम को जंगल से पैदल घूम रहे पांचों बदमाशों को पकड़ लिया।

मामले का खुलासा करते पुलिस अधिकारी।
                                            मामले का खुलासा करते पुलिस अधिकारी।

इन बदमाशों ने गैंग बनाकर की लूट

cg

सत्यम पिता विष्णु केवट (19), आकाश पिता कमल सिंह परते (20), आशीष पिता महेश रनसूरमा (20) तीनों निवासी ग्राम बिलदी सिवनी मालवा, विवेक उर्फ अभिषेक डूंगर सिंह (20) निवासी तवा कॉलोनी सिवनी मालवा, वीर दास उर्फ बीरू पिता गरीबदास कुमरे (19) निवासी खकरापुरा सिवनी मालवा। तीन आरोपी एक गांव के है और 2 दूसरे स्थान के रहने वाले है।

पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश।
                                          पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश।

पेट्रोल सूंघ कर करता है नशा

गैंग बनाकर लूट करने वाले बदमाशों में विवेक उर्फ अभिषेक और आशीष मुख्य आरोपी है। अभिषेक पेट्रोल सूंघकर नशा करने का आदी है। अभिषेक और आशीष ने मिलकर ही गैंग बनाई। रात के दौरान बाइक चालकों से लूट कर रहे थे। पिछले एक महीने से गैंग सक्रिय थे।

2 पुलिसकर्मी को 5-5 हज़ार के इनाम

एसपी ने बताया लूट की घटना में थाना पथरोटा, इटारसी, तवानगर, केसला, डोलरिया की टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम को 30 हज़ार का इनाम दिया जाएगा। पथरोटा थाने के प्रधानआरक्षक कन्हैयालाल गौर और आरक्षक सियाराम तेकाम को 5-5 हज़ार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। टीम में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान, सहायक उपनिरीक्षक माणिक बट्टी, हीरालाल धुर्वे, केपी खेडले, प्रधानआरक्षक विनोद, विजय, सियाराम, टीटू मसकोले, संदीप धुर्वे, प्रधानआरक्षक कन्हैयालाल गौर, डायल हंड्रेड पायलट असलम खान शामिल रहे।