नवपदस्थ एस डी एम ने पटवारीयोंं को जारी किया शो काज नोटिस
पामगढ़ । तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरण में आदेश पारित करने के बाद भी पटवारियों द्वारा रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं किया गया।जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पामगढ़ करुण डहरिया ने संबंधित पटवारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 क (ख) के विपरित होने के कारण शो कॉज़ नोटिस जारी किया है। तहसील पामगढ़ में ऐसे 172 प्रकरण हैं जिनमें आदेश पारित करने के बाद भी रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं किया गया है। पटवारी गोविंद कंवर ने 28 प्रकरण, देवर्षि कैवर्त्य ने 22 प्रकरण,सत्येन्द्र भारद्वाज ने 18 प्रकरण ,साधना धीवर ने 10 प्रकरण में आदेश पारित होने के बावजूद रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं किया है। इस प्रकार कुल 172 प्रकरण में से 78 प्रकरण में केवल इन 4 के कारण रिकॉर्ड दुरुस्ती नहीं हो पाया है। जिस पर नवपदस्थ एसडीएम करुण डहरिया काफी सख्त नजर आ रहे हैं। किसानों द्वारा पटवारियों के लगातार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा पटवारियों को शह दे रहे थे जिससे किसान परेशान थे लेकिन नवपदस्थ एसडीएम ने मामले के संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया है और अपने कर्तव्य का पालन नही करने वाले पटवारियों को नोटिस जारी किया गया हैं। इस कार्यवाही से जहां बिना पैसे काम नही होने की उम्मीद छोड़ चुके किसानों को उम्मीद जगी है तो वही नोटिस जारी होने के बाद पटवारियों में हड़कंप मचा हैं। एसडीएम के इस कार्रवाही से अब लोगों में प्रशासन एवं सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा ।

