निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ बड़ा हादसा सतना सर्किट हाउस चौराहा के पास

मृत मजदूर के शव का 24 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम

सतना । सर्किट हाउस चौराहे पर निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत का भाड़ा खोलने के दौरान करंट लगने से मृत मजदूर के शव का 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम हो सका। परिजनों के हंगामा मचाने और मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार से लेकर गुरुवार की दोपहर तक तनाव भरा माहौल रहा। परिजन भवन मालिक बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मुआवजे की राशि को लेकर समझौता हो गया। उसके बाद पोस्टमार्टम हुआ। दोपहर बाद पुलिस अधिक्षक ने शव को मृतक के गांव भेजा गया।
सतना सर्किट हाउस चौराहे पर विगत कई वर्षों से 4 मंजिल इमारत का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए यहां पर लोहे का भाड़ा बांधा गया था। बुधवार को भाड़ा खोलने के दौरान लोहे का पाइप इमारत के नजदीक से बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस घटना में करंट लगने से चोरवरी खुर्द निवासी कमलेश नामक मजदूर की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। यह लोग भवन मालिक बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे। बुधवार दोपहर से प्रारंभ हुआ हंगामा गुरुवार की दोपहर तक चलता रहा। दोनों पक्ष में मुआवजे को लेकर हुए समझौते के बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।