सीधी 16 फरवरी । सीधी में हुए भयंकर सड़क हादसे के बाद मृतकों की संख्या 25 पहुंच गई है जबकि 7 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है|

मिली जानकारी के अनुसार सीधी बस स्टैंड से जब यह बस सतना के लिए निकली थी 39 यात्रियों ने अपनी टिकट बुक करवाई थी इसके अलावा रास्ते में भी कुछ यात्रियों के बस में सवार होने की सूचना है कुल मिलाकर 45 से 50 लोगों के बस में होने की संभावना जताई जा रही है|
40 से 50 लोगों के मारे जाने की संभावना
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोरों की मदद से और नहर का पानी बंद करवाने के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर बस पानी में दिखनी शुरू हो गई है इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है|

सीधी बस स्टैंड से 38 लोगों ने बुक कराई थी सीट
सीधी में हुए बस हादसे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसके मुताबिक यह बताया गया कि सीधी के बस स्टैंड से जब यह बस रवाना हुई तब तक 38 यात्रियों ने अपनी सीट बुक करवा रखी थी इसके बाद बस तकरीबन 80 किलोमीटर का सफर तय कर के आगे पहुंचे और हादसे का शिकार हो गईआशंका इस बात की भी है कि बस 80 किलोमीटर दूर पहुंचकर हादसे का शिकार हुई है इस बीच में और भी यात्री बस में चढ़े होंगे दूसरी एक और आशंका व्यक्त की जा रही है कि आज रेलवे की परीक्षा थी जिसके चलते युवाओं यह भी बस में सवार होने की संभावना है|
सीएम शिवराज ने जताया शोक
सीएम शिवराज ने घटना के बाद बेहद दुख जताया है उन्होंने सीधी कलेक्टर और एसपी से घटना की जानकारी ली इसके साथ ही आज मध्य प्रदेश में होने वाले ग्रह प्रवेश एवं कार्यक्रम को भी सीधी में हुई इस दुखद घटना के बाद रद्द कर दिया गया है मिंटो हाल पहुंचकर सीएम शिवराज ने इस बात का ऐलान किया|