*👍आनू सेठ उसे जैसा बोलता है ठीक वह वैसा ही करता है : गंगा*


*सतना। पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त ट्रक चालक गंगा प्रसाद अहिरवार ने स्वीकार किया कि वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खूंथी निवासी सरताज उर्फ आनू खान के लिए काम करता है। शेरगंज अमौधा निवासी चालक गंगा प्रसाद अहिरवार ने बताया कि आनू सेठ उसे जैसा बोलता है ठीक वह वैसा ही करता है। जो भी हो, फिलहाल ट्रक चालक की इस स्वीकारोक्ति से यह तो स्पष्ट हो गया है कि खूंथी का सरताज उर्फ आनू खान पशु तस्करी के गोरखधंधे में पिछले काफी अर्से से लिप्त है। अब देखना यह है कि पशु तस्करी के मामले में नाम सामने आने के बाद सतना पुलिस सरताज उर्फ आनू खान के खिलाफ क्या एक्शन लेती है ?*