सतना शहर के कामता टोला निवासियों नें सामूहिक रुप से निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बाबा आदम के बने मकानों को तोड़ने का नोटिस थमाने का पुरजोर विरोध किया है। कामता टोला निवासियों ने जारी बयान में कहा है कि हम पीड़ितों को संज्ञान में बिना लिए हमारे घरों को तोड़ने का नोटिस दिया गया। आरोप है कि जिम्मेदारों से इस संबंध में बात की गई तो हर बार अलग-अलग बात की जाती है। इस


सबंध में महापौर एवं निगमायुक्त को भी लिखित पत्र पीड़ितों ने दिया है। पीड़ितों नें महापौर एवं निगमायुक्त से मांग की है ि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई राह निकालने की मांग की है।
पीड़ितो का आरोप है कि नजीराबाद से डालीबाबा चौक तक अतिक्रमण को हटाने की बात की गई है लेकिन डालीबा चौक से सिटी कोतवाली तक का नियम बदला हुआ है इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए निदान किया जाए। पीड़ितों में केशव प्प्रसाद तनय रामसजीवन विश्वकर्मा, मालती अग्रवाल पत्नी कोपेश अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल पत्नी राजेश अग्रवाल, राजेश कुमार तनय लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल, रेनुका अग्रवाल, याश्मीन वाशिद खां, रमेश अग्रवाल, सरोज गुप्ता, सलीम जावेद अहमद, रामकुमार शर्मा, विजय बहादुर वर्मा, सुदर्शन वर्मा समते कई लोगों को निगम नें नोटिस दिया है। विरोध करने वालों में रमेश अग्रवाल, रवि, रौनक अग्रवाल, केशव विश्वकर्मा, रेणुका अग्रवाल, परवेज सरवर, योगेश अग्रवाल, अशोक तोमर आदि रहे।