नौ💥 पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश से जिला सतना मे सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये *‘‘सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह”* कार्यक्रम के अंतर्गत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता जी के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस. के. जैन,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री प्रभा किरण किरो के मार्गदर्शन में थाना यातायात सतना से व्यंकट स्कूल क्र.02 मे छात्रों को यातायात जागरुकता सम्बंधी जानकारी के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया एवं यातायात जागरुकता संबंधी पोस्टर एवं पम्पलेट्स का वितरण किया गया।छात्रों को यातायात जागरुकता के सम्बंध मे सड़क सुरक्षा के नियम पालन करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद बस-स्टैंड परिसर सतना में बस चालकों एवं कन्डक्टरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलाई गई।उक्त कार्यक्रम में *थाना यातायात सतना से सूबेदार अम्बरीष साहू एवं थाना यातायात का स्टाफ उपस्थित रहा💥

