बड़ी ख़बर

ठग साधु ने व्यापारी को रुद्राक्ष और सिक्का देकर फंसाया और सोने की चेन लेकर भागा

खरगोन।  ठग साधु ने व्यापारी को रुद्राक्ष और सिक्का देकर फंसाया और सोने की चेन लेकर भागा रविवार को ठगी का शिकार हो गए। रविवार सुबह करीब 7.50 को वे घर के बार गायों को रोटी दे रहे थे। तब कथित नागा साधु के वेश आए ठगों ने व्यापारी महाजन से अन्य कॉलोनी में जाने का रास्ता पूछा। इस दौरान व्यापारी को साधू के वेश में आए ठग ने सम्मोहित कर उनके गले से पांच तोले वजनी सोने की चैन उतरवाकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद व्यापरी महाजन ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। महाजन ने बताया कि सोने की चैन की कीमत करीब ढाई लाख रुपए हैं।

सफदे रंग की कार से आए थे ठग, बिस्टान की ओर भागे

किराना व्यापारी महाजन ने बताया कि उनके विश्वसखा कॉलोनी स्थित निवास पर रविवार सुबह 7.50 बजे एक सफेद रंग की बिना नंबर की कार आकर रुकी। इस दौरान वे उनकी माता की पुण्यतिथि के मौके पर गाय को खिचड़ी और पुड़ी खिला रहे थे। इस दौरान महाजन चड्‌डी बनियान में ही थे। सफेद रंग की कार में ड्रायवर सीटी के पास एक नागा साधू के वेश में एक व्यक्ति बैठा था। उन्होंने राधाकृष्ण कॉलोनी में जाने का रास्ता पूछा। महाजन ने उन्हें इस नाम की कोई भी कॉलोनी क्षेत्र में नहीं होने की बात कही। तभी साधू के वेश में बैठे व्यक्ति व्यापारी से बातचीत करने लगा। तब तक कार चालक ने कार को पलटा लिया।

cg

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

इस मामले को लेकर एसडीओपी राकेश शुक्ला ने बताया कि व्यापारी के साथ ठगी हुई है। कार से आए ठगों में तीन लोग थे। जिसमें एक 70 वर्षीय साधू के वेश में था और दो युवक थे। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर टीम गठित कर आरोपियों की सर्चिंग शुरु कर दी है। शहर में सीसीटीवी फूटेज में कार नहीं दिखाई दी है। जिसे के साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

1 रुपए का सिक्का और रुद्राक्ष देकर कहा ‘करोड़पति बन जाओंगे’

महाजन ने बताया कि इस दौरान साधू के वेश में बैठक व्यक्ति ने कहा कि हम बाहर के नागा साधू है। एक रुपये का सिक्का निकालकर चुम कर मुझे दिया, फिर रुद्राक्ष निकालकर चुमकर दिया और बोला की तुम इनको अपनी पुजा में रख देना, तुम करोड़पति हो जाओंगे। इसके बाद साधू ने हाथ में पहनी चांदी की अंगुठी मांगी, जो मैंने उसकी बातों में आकर दे दी। साधू ने अंगूठी को चुमकर वापस दे दी। इसके बाद गले पहनी चांदी मांगी तो उसे भी निकालकर मैने दे दी। साधू ने चैन को भी चुमकर वापस दे दी। महाजन ने बताया कि इस प्रक्रिया के बाद वे साधू के भरोसे में आ गए थे। इसके के बाद साधू ने गले पहनी पांच तोला वजनी सोने की चैन मांगी। जिसे व्यापारी महाजन ने भरोसे आ कर उतारकर साधू को दे दी। सोने की चैन लेकर साधू गाड़ी की ओर जाने लगा और उसका साथी ड्रायवर कार को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने लगा। इस दौरान महाजन साधू से सोने की चैन वापस मांगते रहे। साधू के रुप में आए ठग देता हूं कह कर कार से बिस्टान की ओर रफ्फूचक्कर हो गए। महाजन ने घर में आ कर कपड़े पहने और बिस्टान रोड पर आरोपियों की तलाश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया।