बड़ी ख़बर

वैशाली नगर निवासी श्रीमती सुनयना थानथराटे ने स्व.पति की स्मृति में की नेत्रदान की घोषणा

दुर्ग । वैशाली नगर निवासी श्रीमती सुनयना थानथराटे ने आज अपने पति स्व. प्रवीण थानथराटे जी के जन्मदिन की स्मृति में अपने नेत्रदान की घोषणा कर स्व. प्रवीण थानथराटे जी को श्रद्धांजलि दी,सुनयना थानथराटे ने अपने नेत्रदान का घोषणा पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के रितेश जैन,राजेश पारख,मोहित अग्रवाल को सौंपा। सुनयना जी की  पुत्री तनिष्का, पुत्र पियूष व् भाई नवीन  थानथराटे वसीयत के साक्षी बने।मोहित अग्रवाल ने जानकारी दी प्रवीण थानथराटे के निधन के पश्चात सुनयना थानथराटे ने अपने पति के नेत्रदान का प्रयास किया था किन्तु कोरोना प्रोटोकाल व् प्रतिबंध के कारण नेत्रदान नहीं हो सका अब सुनयना जी चाहती हैं की कम से कम उनके नेत्रदान हों व् दो लोग उनके नेत्रों के माध्यम से देख सकें।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राजेश पारख ने कहा स्वर्गीय पति की याद में नेत्रदान की घोषणा कर सुनयना ने अपने पति को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। हमारी संस्था के सदस्य भी वसीयत लेते समय भावुक हो गए थे ।रितेश जैन ने कहा हम लगातार नेत्रदान ,देहदान हेतु लोगों को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं एवं इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे है किन्तु अभि और अधिक लोगों के जागरूक होने की जरुरत है।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,किरण भंडारी, रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन ,राजेश परख ,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली,दीपक बंसल ने सुनयना थानथराटे के निर्णय की सराहना की व् उज्जवल भविष्य की कामना की।

cg